औरंगाबाद, अगस्त 26 -- जिले के मॉडल अस्पताल का दर्जा प्राप्त सदर अस्पताल इन दिनों जांच सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। बरसात के मौसम में जहां बड़ी संख्या में बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं, वहीं चिकित्सकों द्वारा लिखे जा रहे टाइफाइड, डेंगू और सीबीसी की जांच अस्पताल में नहीं हो पा रही है। जांच घर में आवश्यक किट और केमिकल उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को बिना जांच कराए ही दवा लेनी पड़ रही है। आर्थिक रूप से सक्षम मरीज निजी जांच घरों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन गरीब मरीजों के लिए यह बड़ी समस्या बन गई है। प्रतिदिन सैकड़ों मरीज जांच के बिना ही लौटने को मजबूर हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी गरीब मरीजों को हो रही है जो निजी लैब में जांच करा पाने में सक्षम नहीं हैं। मंगलवार को ओपीडी में बुखार से पीड़ित दर्जनों मरीज पहुंते, लेकिन उनकी जांच नहीं हो सकी। ...