बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- सदर अस्पताल में जीविका दीदी लॉंड्री सेवा शुरू अत्याधुनिक मशीन से कपड़ों व चादरों की होगी सफाई घंटेभर में मिलेगी धुली व सुखी चादर 8 सुपरवाइजर व 2 कर्मी लॉंड्री में करेंगे काम बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अहम पहल की गई है। यहां जीविका दीदी लॉंड्री सेवा की शुरुआत की जा रही है। यहां अस्पताल में उपयोग होने वाले बेड की चादरें, ऑपरेशन थियेटर के कपड़े, पर्दे और अन्य वस्त्रों की सफाई अब अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। इस व्यवस्था के शुरू होने से अस्पताल को घंटेभर में धुली और सुखी चादरें उपलब्ध हो सकेंगी। जीविका के बीपीएम प्रकाश कुमार पासवान ने बताया कि सदर अस्पताल में लगे सभी बेड की चादरों, ओटी कपड़ों, पर्दों और अन्य वस्त्रों की धुलाई की जिम्मेदारी अब जीवि...