सहरसा, दिसम्बर 4 -- सहरसा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिलाविधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव के निर्देशानुसार सदर अस्पताल सहरसा के कैम्पस में अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विकास चन्द्र राय के द्वारा विस्तार जागरूकता को लेकर विचार व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को उचित देखरेख और उनके बीच जागरूक रखने की जरूरत है। मौके पर पीएलवी अमरशिव देव सहित स्वास्थ्य कर्मी और अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...