बोकारो, अक्टूबर 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में जल्द ही कार्डियो की ओपीडी शुरू होगी। कार्डियो के चिकित्सक हर पहले व तीसरे बुधवार को ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। सदर अस्पताल में कार्डियो की इलाज शुरू होने से उन मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से निजी अस्पताल में इलाज कराने में सक्षम नहीं है। ह्दय रोग का इलाज व दवा महंगी है। जांच के साथ मरीजों को मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सदर में कार्डियो की ओपीडी हर माह के पहले व तीसरे बुधवार को तय किया गया है। तय तिथि को डॉ रोहित कुमार सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक ओपीडी में बैठेंगे। इस बावत अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतगर्त कार्डियो के चिकित्सक का रखा गया है। इनकी ओपीडी शुरू होने से मरीजों को ईसीजी जांच कराने में सुविधा...