बोकारो, मई 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में जल्द ही सामान्य और किट पर आधारित पैथोलॉजिकल जांच शुरू होगा। जांच के लिए आधारभूत संरचना का विस्तार किया जा रहा है। अस्पताल परिसर में आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी) लैब शुरू होने के बाद मरीजों को किडनी, लीवर, लिपिड प्रोफाइल सहित सामान्य पैथोलॉजिकल जांच एक ही छत के नीचे उपलब्ध होने लगेगा। सबकुछ ठीक रहा तो दो महीने में यह लैब संचालित होने लगेगा। इस लैब के शुरू होने से बीपीएल व आयुष्मान के लाभुकों और गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में जांच उपलब्ध कराया जाएगा। अभी इन जांचों के लिए सदर अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड़ पर संचालित एसआरएल या निजी लैब की ओर रूख करना पड़ता है। इस बावत अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि आईपीएचएल लैब का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब दो महीने में बन ...