मधेपुरा, जुलाई 17 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में अविलंब अल्ट्रासाउंड की सेवा शुरू कराने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया। डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में बुधवार को डीडीसी अनिल बसाक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीडीसी ने सिविल सर्जन को प्रथम तिमाही में पंजीकरण, पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और ओपीडी में कम उपलब्धि प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों से शो कॉउज मांगने निर्देश दिया। डीडीसी ने सदर अस्पताल, मधेपुरा में सी-सेक्सन की समीक्षा के क्रम में चिकित्सकवार गहन समीक्षा करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों का वेतन स्थगित करते हुए आवश्यक कारवाई करने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ...