छपरा, अक्टूबर 22 -- भगवान बाजार थाने में दोनों पक्षों की ओर से की गई लिखित शिकायत मृतका कोपा थाना क्षेत्र के अनवल देवरिया गांव की रहने वाली छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा सदर अस्पताल में मंगलवार की रात जच्चा- बच्चा की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया। कुछ देर के लिए रात्रि में अफरा तफरी मच गई। मृतका की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव निवासी मधु कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर में ले जाते समय किसी दवा देने के कारण हालत अचानक बिगड़ गई, जिससे कुछ ही देर में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। अस्पताल परिसर में परिजन रोना शुरू कर दिए। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए भगवान बाजार थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें एक महिला चिकित्सक और दो नर्सों को नामजद किया गया है। मृतका के पति ने बताया कि सामान्...