लातेहार, अक्टूबर 13 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल, लातेहार में पिछले छह महीनों से अल्ट्रासाउंड चिकित्सक (रेडियोलॉजिस्ट) की नियुक्ति नहीं होने के कारण मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से यह सेवा ठप पड़ी हुई है। इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी कि पूर्व में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संतोष प्रसाद को प्रतिनियुक्ति पर दो दिन के लिए तैनात किया गया था, किंतु बाद में उनका तबादला हो गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल एमओयू के तहत प्रतिदिन लगभग 20 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच पास के थापा लाइफ लाइन अस्पताल में कराया जा रहा है, जो सदर अस्पताल से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अस्पताल में ...