लातेहार, नवम्बर 27 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में लंबे समय से प्रतीक्षित अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू कर दी गई है। साथ ही डीएमएफटी फंड से एक महिला रेडियोलॉजिस्ट की भी बहाली की गई है। इसकी पुष्टि करते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं होने के कारण जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को गंभीर चिकित्सा सेवाओं में देरी और अतिरिक्त खर्च जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इस समस्या से सिविल सर्जन और उपायुक्त को अवगत कराया गया था, जिसके बाद उनके सार्थक प्रयासों से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था प्रारंभ हो पाई है। नई रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति से सेवा और अधिक सुचारू होगी। बता दें कि लगभग छह महीने से अधिक समय से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा रेडियोलॉजिस...