जमशेदपुर, फरवरी 27 -- जमशेदपुर। सदर अस्पताल में चौकीदार अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन 44 अभ्यर्थियों को जांच के लिए बुलाया गया था, हालांकि कुछ अनुपस्थित रहे। शुक्रवार से सर्टिफिकेट जांच होगी। मेधा सूची के क्रमांक 45 से 105 तक वालों की 28 फरवरी और एक मार्च को, 106 से 165 तक वालों की एक व तीन मार्च को जबकि 166 से 224 वालों की तीन और चार मार्च को क्रमश: मेडिकल और सर्टिफिकेट जांच होगी। मेडिकल जांच सदर अस्पताल में, जबकि सर्टिफिकेट की जांच पुराना कोर्ट स्थित आइटीडीए भवन में होगी। जांच का समय पूर्वाह्न 11 बजे से तय किया गया है। चयनित सभी अभ्यर्थियों को मूल एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सभी शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र सहित अन्य प्रमाणपत्र की मूल प्रति के साथ आने के लिए कहा गया है। साथ ही उन्हें सभ...