छपरा, जून 9 -- छपरा, हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल की नई बिल्डिंग से नल चोरी करने तथा पुराने बिल्डिंग से कॉपर पाइप तथा तार को चोरी करने वाले चोर की सीसीटीवी के जरिए अस्पताल प्रशासन ने पहचान की और पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। पकड़ा गया युवक सफाई कर्मी है। जब उसकी निशान देही पर सरवन कुमार की कबाड़ी दुकान पर छापामारी की गई तो वहां बेचे गए अस्पताल के नल और कॉपर पाइप तथा तार भगवान बाजार थाना पुलिस ने बरामद कर लिया। मालूम हो कि सिविल सर्जन कार्यालय के बगल में पुरानी बिल्डिंग में नशा करने वाले कुछ युवक रहते हैं और अस्पताल में रखे सामानों को चोरी भी बीच-बीच में करते रहते हैं। अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने सीसीटीवी कैमरे खोलकर देखा व पुलिस को सूचना दी। शराब बेचने वाली महिला समेत चार पकड़े गए छपरा। भगवान बाजार थाना पुलिस ने महिला पुलिस ...