रांची, सितम्बर 29 -- रांची, संवाददाता। सदर अस्पताल में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ हुई मारपीट और अभद्र व्यवहार की घटनाओं (26 व 28 सितंबर) को लेकर सोमवार को झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) की रांची इकाई की बैठक हुई। बैठक में चिकित्सकों ने इस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा की और अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग उठाई। झासा की ओर से सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने संवेदना जताते हुए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। झासा ने कहा कि अस्पताल परिसर में भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशिक्षित सुरक्षा गार्डों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों का कवरेज बढ़ाया जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि दर्ज प्राथमिकी पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन ...