जहानाबाद, जुलाई 22 -- अरवल, निज संवाददाता। स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने विधानसभा के पहले दिन अरवल की समस्या को पूरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त रहने के कारण कई महीनों से अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र बंद है। इस वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही। यहां ओटी असिस्टेंट व सर्जन, बेहोशी के डॉक्टर नहीं रहने से साधारण सर्जरी भी बंद है। इससे मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है और गरीबों के समक्ष घोर संकट उत्पन्न हो जाता है। विधायक ने अस्पताल की समस्या से सदन को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की काफी कमी है। 24 7 संचालित पीकू वार्ड में महज एक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। वहीं 13 नर्सिंग स्टाफ के विरूद्ध में महज एक भी कर्मी नहीं हैं। पीकू को एसएनसीयू के स्टाफ के द्वारा स...