धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन की पहल पर धनबाद के सदर अस्पताल में शुरू हुए फेको पद्धति से मोतियाबिंद सर्जरी का लाभ मरीजों को मिलने लगा है। पहले दिन गुरुवार को एक मरीज की सर्जरी की गई थी। शनिवार को मोतियाबिंद के शिकार चार मरीजों की निशुल्क सर्जरी की गई। चारों सर्जरी सफल बताई जा रही है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को लोयाबाद की उषा देवी (54 वर्ष), न्यू कॉलोनी हुसैन नगर के पप्पू (43 वर्ष), मनईटांड के मोहन केशरी (68 वर्ष) तथा भावरदाहा दुमदुमी के रिंकू महतो (38 वर्ष) का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनसाधारण के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इससे जिले के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को विशेष लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...