बिहारशरीफ, मार्च 1 -- सदर अस्पताल में घोटाले का आरोपित क्लर्क पंकज हुआ सस्पेंड वेतन के अलावा निकाल लेता था दूसरी योजनाओं की राशि जून 2024 में सरमेरा से जिला स्वास्थ्य स्थापना शाखा में हुआ था पदस्थापित अधिकारियों ने पकड़ी गड़बड़ी, तो जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे सीएस ने सदर अस्पताल अधीक्षक व सरमेरा प्रभारी को एफआईआर करने का दिया आदेश फोटो : सदर अस्पताल : सदर अस्पताल का सीएस कार्यालय। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में कार्यरत स्थापना क्लर्क पंकज कुमार को सरकारी राशि के घोटाला के आरोप में शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया है। उसपर आरोप है कि वह अस्पताल से वेतन के अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि की भी अवैध तरीके से निकासी कर रहा था। वह जून 2024 में सरमेरा पीएचसी से सदर अस्पताल की स्थापना शाखा में तबादला होकर आया था। तबादले के बाद ...