भभुआ, जुलाई 15 -- गली-मुहल्लों व सड़कों पर जलजमाव से लोगों को आने-जाने में हुई दिक्कत बारिश थमने के काफी देर बाद कुछ जगहों से निकल सका वर्षा का पानी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में मंगलवार की सुबह व दोपहर में हल्की बारिश होने के बाद शाम में करीब 25 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। वर्षा का पानी सदर अस्पताल परिसर में घुस गया, जिससे मरीजों, उनके परिजनों, स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हुई। बारिश होने तक जो जहां थे, वहीं पर रूके रहे। बारिश थमी तो जलभराव से होकर लोग निकलना शुरू किए। हालांकि सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा मोटर लगाकर पानी निकालने का प्रबंध किया गया है। इधर, एकता चौक, पुराना प्रखंड कार्यालय जानेवाला पथ, समाहरणालय के सामने, कचहरी पथ में महिला कॉलेज से सदर अस्पताल तक की सड़क पर पानी जमा हो गया। महिला कॉलेज, टाउन हाई स्कूल परिसर मे...