हाजीपुर, जून 14 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि मौसम का तापमान लगातार बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगी है। तीखी धूप और हीटवेव के थपेड़ों ने जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। प्रचंड गर्मी का सबसे ज्यादा अधिक असर बच्चों व बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है। सदर अस्पताल में इलाज में बच्चे और बुजुर्गों की संख्या अधिक देखने को मिल रहा है। सदर अस्प्ताल के अधीक्षक रतन प्रकाश ने बताया कि मौसम के तापमान काफी बढ़ने के कारण सर्दी-खांसी, बुखार, अपच, पेट दर्द, कै-दस्त के मरीज की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के ओपीडी के लिए प्रतिदिन 900 से 1000 तक मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है, जिसमें गर्मी जनित बीमारियों से पीड़ित मरीज अधिक हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है इमरजेंसी में अधिक मरीज इलाज के लिए पहुं...