सीवान, जुलाई 31 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट (बीसीएसयू) स्थापित करने को लेकर काफी दिनों पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। लेकिन अबतक इसकी स्थापना नहीं की जा सकी है। बताया गया कि बीसीएसयू की स्थापना के बाद सेपरेशन यूनिट में ब्लड के तीनों कंपोनेंट्स को अलग-अलग कर जरूरत के अनुसार मरीजों को दिया जा सकेगा। अभी ब्लड बैंक से सभी मरीजों को होल ब्लड ही देने की सुविधा उपलब्ध है। होल ब्लड की जरूरत सिर्फ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को शरीर से खून निकलने के कारण होती है। जबकि स्वाइन फ्लू व थैलेसीमिया मरीज को प्लेटलेट्स, डिलीवरी को आने वाली अनीमिक महिलाओं को आरबीसी की जरूरत होती है। मरीज को जरूरत के हिसाब से जिस कंपोनेंट की कमी होगी, इसे सेपरेशन यूनिट में अलग कर दिया जाएगा। इससे एक यूनिट ब्लड तीन लोगों के काम आ सक...