मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल में बच्चों के लिए पीडिया इमरजेंसी वार्ड खोला जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि बच्चों के लिए समर्पित इमरजेंसी कक्ष का निर्माण या तो मॉडल अस्पताल के अंदर किया जाएगा या फिर एमसीएच के निचले तल पर। स्थान का अंतिम चयन जल्द किया जाएगा। फिलहाल, अंतरिम व्यवस्था के तहत सोमवार से पीडियाट्रिक इमरजेंसी को अलग कमरे में शुरू किया जाएगा। इसके लिए अधीक्षक ने पीडिया विभाग के डॉक्टरों से बातचीत की है तथा आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सदर अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार बच्चों की भर्ती और त्वरित उपचार के लिए अब तक अलग से इमरजेंसी की व्यवस्था नहीं थी। लंबे समय से वार्ड में ही बच्चों को भर्ती करने की मजबूरी थी, जिसके कारण कई बार उपचार में देरी होती थी। माता-पिता को भी ...