मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल में पर्ची कटवाने को लेकर शनिवार को हंगामा हुआ। मरीजों ने आरोप लगाया कि ऑपरेटर पीछे की खिड़की से 10 रुपए लेकर पर्ची काट रहे थे। वहीं, लाइन में लगे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। एक मरीज ने बताया कि वह सुबह से कतार में खड़े थे। जब उनकी पर्ची नहीं कटी तो विरोध किया। तभी पता चला कि पीछे की खिड़की से पैसे लेकर पर्ची काटी जा रही है। यह सुनते ही मरीज भड़क गये। हंगामा शुरू हो गया। संजीत पासवान, गुड़िया कुमारी, अनिता देवी और अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें बार-बार टाल दिया गया। उसी समय कई लोगों की पर्ची आसानी से बनती रही। पूछने पर कर्मचारी कुछ नहीं बोले। मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे। किसी तरह मामला शांत कराया। मरीजों ने कहा कि यह पहलीबार नहीं हुआ। लंबे समय से कुछ ऑपरेटर पैसे लेकर ...