लखीसराय, जून 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में स्वास्थ्य के लिहाज से खासकर किसी बड़ी हादसा एवं दुर्घटना के पीड़ित मरीज व उनके परिजन के लिए काफी राहत भरी खबर है। शहर सहित जिले के किसी भी हिस्से में होने वाली बड़ी हादसा एवं दुर्घटना के पीड़ित मरीज को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य लाभ इलाज उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया जाएगा। डीएस डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में क्विक रिस्पांस टीम में 12 सदस्य शामिल होंगे। डीएस के अलावे वरिष्ठ चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, जीएनएम, सुरक्षाकर्मी, एसीएस जिला एंबुलेंस पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक को शामिल किया है। डीएस ने बताया कि इनके अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी आपातकालीन स्थिति में पीड़ित मरीज के इलाज में सहयोग करेंगे। क्विक रिस्पांस टीम गठित करने का उद्देश्य ...