हाजीपुर, नवम्बर 20 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में हृदय रोगियों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। हृदय रोग के इलाज के नाम पर प्राथमिक उपचार, बीपी जांच, मधुमेह जांच की जाती है। इमरजेंसी हृदय रोगियों के लिए दिन में ईसीजी की सुविधा है,लेकिन शाम के बाद ईसीजी के लिए मरीज प्राइवेट हॉस्पीटल पर निर्भर हैं। सदर अस्पताल में हृदय रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण भी उपलब्ध नहीं है। हृदय रोगी को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत रेफर-टू-पीएमसीची कर दिया जाता है,जिससे इलाज में विलंब के कारण रोगी दम तोड़ देता है। चिकित्सकों का कहना है कि हार्ट अटैक की स्थिति में समय से इलाज होना बहुत जरूरी है। गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में कॉर्डियो केयर यूनिट का प्रावधान किया गया है,लेकिन यहां कॉर्डियो केयर यूनिट की सुविधा अ...