चाईबासा, अप्रैल 8 -- चाईबासा। सदर अस्पताल में अब महीने में एक दिन कैंसर रोग से ग्रस्त रोगियों की जांच और उपचार होगा। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी ने दी। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में महीना में एक दिन कैंसर रोग विशेषज्ञ कोलकाता के डॉक्टर राजीव भट्टाचार्य चाईबासा आएंगे और कैंसर रोगियों का नि:शुल्क जांच करेंगे। इसी तरह से हृदय रोग से ग्रस्त रोगियों की भी जांच शुरू हो गई है। यह जांच भी महीना में एक दिन डॉ. कौशिक विश्वास द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महीने में 12 अप्रैल शनिवार को विशेष रूप से शिविर लगा कर कैंसर पीड़ित मरीजों की जांच की जाएगी। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2बजे तक चलेगी। उन्होंने कैंसर से पीड़ित रोगियों को 12 अप्रैल को सदर अस्पताल आकर नि:शुल्क जांच कराने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...