सीवान, सितम्बर 2 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय सदर अस्पताल में कैंसर मरीजों का अब कीमोथेरेपी की शुरूआत कर दी गयी है। सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में संचालित सेंटर पर कैंसर से जुड़े एक मरीज का मुजफ्फरपुर भाभा कैंसर अस्पताल से जुड़ी डॉक्टर की देखरेख में कीमोथेरेपी दी गयी। डाक्टर ने बताया कि जो मरीज कैंसर के सदर अस्पताल के कैंसर वार्ड में कीमोथेरेपी के लिए आएंगे और मुफ्त में इनकी कीमोथेरेपी की जाएगी। फिलहाल कैंसर वार्ड में कीमोथेरेपी के लिए कुल पांच बेड लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में मरीज बढ़ने पर बेडों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। सबसे बड़ी बात है कि सदर अस्पताल में कीमोथेरेपी की सुविधा होने से अब कैंसर के मरीज को इसके लिए जिला से बाहर नहीं जाना होगा। यह सुविधा मुफ्त में ही सदर अस्पताल में उपलब्ध करायी जा रही है। इस मौके पर सि...