साहिबगंज, जून 24 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में आधुनिक विधि से शीघ्र कालाजार की जांच होगी। सदर अस्पताल के पीसीआर लैब में ही कयूपीसीआर लैब खोलने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर आधुनिक मशीन इंस्टॉल किया गया है। मंगलवार को सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने क्यूपीसीआर लैब में तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान सीएस ने लैब टेक्नीशियन मज़हर आबिद से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने जल्द ही इसे चालू करने का निर्देश दिए । जानकारी के अनुसार क्यू पीसीआर में एडवांश जांच होगी। इसमें खून व स्कीन बायोप्सी जांच होगी। इस लैब में दो से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मिल सकेगी। जबकि अबतक यह जांच कार्ड रेपिड किट व स्लाइड से की जाती थी। हालांकि अब इस लैब में पहले से बेहतर जांच की सुविधा होगी। उम्मीद है कि क्यूपीसीआर लैब एक सप्ताह के भीतर उद्घाटन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...