साहिबगंज, दिसम्बर 21 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में इन दिनों कफ सिरफ उपलब्ध नहीं है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र के मसकलैया की ममता देवी ने बताया कि रविवार को सदर अस्पताल इलाज के लिए आई थी। चिकित्सक डॉ पिंकू चौधरी ने इलाज किया। जब काउंटर पर दवा लेने के लिए गई तो कफ सिरफ नहीं मिल सका। काउंटर पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी ने कफ सिरफ उपलब्ध नहीं होने की बात कही। महिला ने कहा कि करीब सौ रुपए में कफ सिरफ मिलेगा। पैसे नहीं है, कहां से खरीदेंगे? इसबीच दवा काउंटर के फार्मासिस्ट दिनेश सोरेन ने बताया कि तीन चार दिनों से कफ सिरफ अस्पताल में नहीं है। इधर,अस्पताल के एक वरीय डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कफ सिरप जल्द सदर अस्पताल को उपलब्ध हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...