मुंगेर, अप्रैल 25 -- मुंगेर, निज़ संवाददाता। पिछले कई वर्ष से सर्जन चिकित्सक विहीन सदर अस्पताल में गुरुवार को जनरल सर्जन चिकित्सक डॉ नितीश राज ने अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय में योगदान किया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमन कुमार ने बताया कि डॉक्टर नीतिश राज मूल रूप से जनरल सर्जन है लेकिन विभाग द्वारा उनका पदस्थापन सदर अस्पताल मुंगेर में बतौर चर्म रोग विशेषज्ञ किया गया है। योगदान करने के बाद डॉक्टर नीतिश राज ने सर्जरी में सेवा देने की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन दिया है। उनकी इच्छा को देखते हुए डॉक्टर द्वारा दिए गए आवेदन को सिविल सर्जन के यहां भेज दिया गया है। साथ ही डॉक्टर नीतिश राज को सर्जरी में सेवा देने के लिए निर्देशित किया है। अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि नया रोस्टर तैयार कर डॉक्टर नीतिश राज की ड्यूटी इमरजेंसी और ओपीडी वार्ड में लगाई जाए...