सिमडेगा, अक्टूबर 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के सदर अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक की स्थिति चिंताजनक है। लाखों की आबादी को सेवा देने वाले इस एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक में संसाधनों की भारी कमी है। यहां एमडी पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति न होने से कामकाज बुरी तरह प्रभावित है। फिलहाल ब्लड बैंक का संचालन डीएस डॉक्टर आनंद खाखा के अतिरिक्त प्रभार में चल रहा है। ब्लड बैंक में एमडी पैथोलॉजिस्ट नहीं रहने से रक्त जांच और प्रमाणन प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कतें आती हैं। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ब्लड बैंक में फिलहाल दो लैब टेक्नीशियन प्रतिनियुक्त हैं। जो सीमित संसाधनों के बीच कार्य कर रहे हैं। हालांकि यहां जांच के लिए मशीन उपलब्ध है और इसी से जांच की जाती है। वर्तमान समय में है सिर्फ 19 यूनिट ब्लड उपलब्ध वर्त...