चतरा, मई 21 -- चतरा प्रतिनिधि सदर अस्पताल में एचएमएस की बैठक मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अस्पताल के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे अस्प्ताल में रह रहे डॉक्टर और मरीजों के लिए खाने की व्यवस्था को लेकर कैंटीन खोलने का प्रस्ताव लिया गया। कैंटीन से खाना का सप्लाई की समय-समय पर जांच करने, और हरेक साल रिनुअल कराने की बात कही गई। बैठक के बाद जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, एसडीओ जहूर आलम, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह के द्वारा सदर अस्पताल के व्यवस्था लेकर निरीक्षण भी किया गया। वहीं मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गयी कि स्वास्थ्य व्यवस्था में तत्काल सुधार करना सुनिश्चित किया जाए। उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्...