लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा और दस्तावेजीकरण को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करने के लिए डोजियर तैयार किया जाएगा। इसी उद्देश्य से सदर अस्पताल के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों से एक-एक स्वास्थ्यकर्मी ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने की। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में सेंट्रल टीम जिले का दौरा करेगी, जिसके लिए कालाजार डोजियर से संबंधित सभी कार्य समय पर पूरा कर लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 2018 से 2025 तक जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए किए गए...