साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज । सदर अस्पताल में सोमवार को एक ही दवा वितरण काउंटर खुलने से दूर दराज से आए मरीजों को परेशानी हुई। अस्पताल में महिला व पुरुष के लिए अलग अलग दवा काउंटर है। लेकिन आज एक ही दवा काउंटर खुला था। इसके चलते महिला और पुरुषों को एक ही लाइन में लग कर दवा लेना पड़ा। गदाई दियारा की सबिता देवी ने बताया कि उनको सर्दी खांसी बुखार है। सुबह 10:30 बजे से लाइन में लगे हैं। दोपहर एक बज गया है । अभी तक काउंटर से दवा नहीं मिली है। घर भी जाना है। लालबथानी के मोहम्मद सरवर ने बताया कि कल से बुखार था । डॉक्टर से जांच कराने के बाद दवाइयां लेने के लिए लाइन में लगा हूं। अभी तक दवा नहीं मिली है। अगर दूसरा दवा काउंटर खुला रहता तो शायद समय पर दवा मिल जाता। इस मामले में अस्पताल के एक कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि शायद स्टाफ छुट...