धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। करीब एक माह बाद सदर अस्पताल में बंद पड़ी एक्स-रे सेवा फिर शुरू हो गई है। एक्स-रे यूनिट में तीन फेज बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके बाद मरीजों का एक्स-रे फिर से होने लगा है। बता दें कि तीन फेज बिजली नहीं मिलने के कारण एमटीसी बिल्डिंग की एक्स-रे मशीन बंद थी, जिससे अस्पताल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें एक्स-रे कराने के लिए निजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ता था, जिसमें समय और पैसे दोनों खर्च हो रहे थे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 13 नवंबर के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सदर अस्पताल की एक्स-रे मशीन 10 दिनों से बंद शीर्षक से खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा...