भभुआ, दिसम्बर 6 -- जिले के पीएचसी, सीएचसी, रेफरल, अनुमंडल अस्पतालों में भी रिक्त सीटों पर एएनएम को बहाल नहीं करने से दिक्कत जिस अस्पताल में लेडी डॉक्टर नहीं, वहां नर्स ही कराती हैं प्रसव, जोखिम देख करती हैं रेफर एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राएं सदर अस्पताल के विभिन्न कक्ष में मरीजों की दे रहीं सेवाएं ग्राफिक्स 08 एएनएम की सदर अस्पताल में रिक्त हैं सीट 34 सीट खाली रहने से झेलनी पड़ रही परेशानी (पेज तीन की लीड खबर रिवाइज) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में एएनएम और जीएनएम की काफी कमी है। यहां एएनएम की जहां 15 में आठ सीटें खाली हैं, वहीं जीएनएम की 100 में 34 रिक्त पड़ी हैं। ऐसे में इस अस्पताल में आए मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हो रही है। उनपर काम को भार पड़ रहा है। सदर अस्पताल के आनेवाले मरीज को इंजेक्शन व दवा देने, स...