मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल के एमसीएच में मंगलवार को एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बच्चा मोतीपुर का रहने वाला था। बच्चे के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में उसकी मौत होने के बाद शव लेकर जाने के लिए डेढ़ घंटे तक भटकना पड़ा। वहीं, अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बच्चा पहले से बीमार चल रहा था। सदर अस्पताल में पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद उन्होंने काफी देर तक एंबुलेंस की खोज की, लेकिन उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली। 102 नंबर पर कई बार कॉल करने के बाद भी एबुलेंस नहीं आई। इससे आक्रोशित परिजनों हंगामा किया। मरीजों के हंगामे की वजह से अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह परिजनों को शांत करा...