मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में सोमवार को एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं होने से 50 से अधिक मरीज लौट गए। कई ने इस पर विरोध भी जताया। दो बच्चियों को इंजेक्शन दिलाने आए एक अभिभावक ने बताया कि वह काफी दूर से आए। यहां आकर पता चला कि इंजेक्शन है ही नहीं। दो सप्ताह पहले भी सदर अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन खत्म हो गई थी। सोमवार को भीड़ अधिक होने से कई मरीजों को परेशानी हुई। मरीजों ने कहा कि अब इंजेक्शन लेने के लिए निजी अस्पताल जाना होगा। कुछ मरीजों को शनिवार को ही कुत्ते ने काटा था। रविवार को ओपीडी बंद होने से इंजेक्शन नहीं ले सके थे। दूसरे दिन सोमवार को भी इंजेक्शन के लिए दरबदर होते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...