लखीसराय, जुलाई 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में मंगलवार को जेनरल ओपीडी में एक साथ अलग अलग मर्ज के विशेषज्ञ चिकित्सक के ड्यूटी के कारण इलाज के लिए मरीजों की भारी भीड़ उमरी देखी गई। सुबह से ही रुक-रुक कर बूंदाबांदी व झमाझम बारिश के बाद भी शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले मरीजों का सिलसिला जारी रहा। डीएस डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर कार्यालय कार्य को छोड़ प्रबंधक नंदकिशोर भारती को मरीजों की भीड़ को नियंत्रित व व्यवस्थित कर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराते देखा गया। ज्ञात हो मंगलवार को विशेष रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक कुमार, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डा. गोपाल कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. पूनम कुमारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. हरिप्रिया, दंत रोग विशेषज्ञ डा. आरके उपाध्याय एवं जनरल फिजिशियन डा. अवधेश कुमार एक...