लखीसराय, जून 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के साथ जिले में लगातार जारी हीट वेव का असर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या पर सीधा दिख रहा है। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या लगभग आधी हो गई है। गर्मी से प्रभावित या इमरजेंसी की स्थिति में ही इलाज के लिए सदर अस्पताल मरीज पहुंच रहे हैं। रजिस्ट्रेशन काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार जहां आम दिनों में 700 की संख्या में नए मरीज इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराते थे। वहीं इन दिनों उनकी संख्या घटकर 300 से 350 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग भी मरीज को विशेष परिस्थिति में ही इलाज के लिए सदर अस्पताल आने का सलाह दे रहे हैं। बेवजह व छोटे-मोटे मर्ज के इलाज के लिए मरीज को अस्पताल आने से परहेज करने का सलाह दे रहे हैं। हालांकि गर्मी...