लखीसराय, जून 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को इलाज के दौरान वृद्ध पीड़ित मरीज की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर निवासी स्व गानो महतो के 65 वर्षीय पीड़ित पुत्र कुलदीप महतो को सुबह में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ हरदीप बगेरिया ने सिर में चोट के कारण सिटी स्कैनिंग का परामर्श दिया। चिकित्सक परामर्श पर परिजन उन्हें सिटी स्कैनिंग के लिए लैब ले गए। जहां अचानक उनका तबीयत बिगड़ने लगा। उसके बाद उन्हें आनन-फानन में इमरजेंसी वार्ड लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित एक दिन पूर्व बाथरूम में गिर गए थे। इस दौरान उन्हें उल्टी...