गुमला, अगस्त 4 -- गुमला प्रतिनिधि जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र के होलेंग गांव निवासी 26 वर्षीय मुनेश्वर मुंडा की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वह पिछले सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। घटना के वक्त परिजनों ने समय रहते मुनेश्वर को फंदे से नीचे उतारा और तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया था। मंगलवार सुबह मुनेश्वर को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उसकी मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...