मोतिहारी, नवम्बर 22 -- मोतिहारी। मोतिहारी केंद्रीय कारा के एक सजावार बंदी की इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के डेनमरवा गांव निवासी बदरुज्जमा उर्फ टुन्नू (56) था। मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह रामनगर थाना के कांड संख्या 15/1989 में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। हत्या के मामले में उसको आजीवन कारावास की सजा हुई थी। जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी 31 मार्च 2024 को मंडल कारा बेतिया से स्थानांतरित होकर मोतिहारी केंद्रीय कारा में आया था। वह किडनी की बीमारी से सहित अन्य रोगों से ग्रसित था। बंदी का इलाज कारा अस्पताल, सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच मुजफ्फ...