भभुआ, जून 15 -- हीटवेब वार्ड में चौथे वृद्ध मरीज को भर्ती कर किया जा रहा है इलाज बोले चिकित्सक, पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता (रिवाइज) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के हीटवेव वार्ड में भर्ती तीन बीमार वृद्धों की मौत इलाज के दौरान रविवार को हो गई। मृतकों में जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रूपिन गांव निवासी 60 वर्षीय दिहल बिंद, भभुआ थाना क्षेत्र के गोड़हन निवासी 75 वर्षीय बेचन साह और एक 70 वर्षीय लावारिस व्यक्ति शामिल हैं। हालांकि हीट वेव वार्ड में रविवार को आठ-दस मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इनमें इस वृद्ध भी शामिल हैं। बताया गया है कि भीषण गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार लोगों को हीटवेव वार्ड में भर्ती कर इलाज हो रहा है। यह कहा जा रहा है कि हीटवेव वार्ड में भर्ती कर इलाज करने से य...