लखीसराय, नवम्बर 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को इलाज के दौरान कैंसर पीड़िता महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार गौशाला गली निवासी बिरजू कुमार की 44 वर्षीय पत्नी सुमन देवी के रूप में हुई। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि स्तन कैंसर से पीड़ित सुमन देवी को तीन दिन पूर्व गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज विभिन्न चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के निगरानी में चल रहा था। रविवार सुबह लगभग 10 बजे अचानक पीड़िता की स्थिति बिगड़ने लगी। तत्काल इलाज के साथ पीड़ित को हायर संस्थान रेफर करने की प्रक्रिया की जा रही थी। हालांकि इसमें सफलता नहीं मिल पाया लगभग 11 बजे सुमन देवी की मौत हो गई। ...