भभुआ, अगस्त 7 -- भगवानपुर पुलिस पंवरा पहाड़ी के पीछे से लाकर करा रही थी इलाज चार दिनों पहले सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती, नहीं हुई शिनाख्त भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की रात एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। सदर अस्पताल के इमरजेंसी डाक्टर द्वारा उसकी मौत की सूचना नगर थाने के पुलिस अफसर को दी गयी। सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनाता कराने के बाद गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी पहचान के लिए अंत्यपरीक्षण गृह में पुलिस सुरक्षा में रखा जाएगा। बताया गया है कि 3 जुलाई को भगवानपुर थाने की पुलिस ने पंवरा पहाड़ी के पीछे से उसे लाकर वहां के पीएचसी में भर्ती कराया था। लेकिन, उसकी गंभीर हालत देख वहां के चिकित्सक ने प्राथमिक ...