छपरा, मार्च 17 -- तबीयत बिगड़ने पर हाजीपुर व पटना रेफर किया गया महिला के पति ने डीएम और सिविल सर्जन को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है छपरा, हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल छपरा में अपने इलाज के लिए आने वाले को बरगला कर उन्हें फर्जी तरीके से चलने वाले निजी क्लीनिक या नर्सिंग होम में पहुंचाने और उनके स्वास्थ्य से खेलने का एक मामला फिर प्रकाश में आया है। डीएम और सिविल सर्जन को एक पीड़ित ने आवेदन दिया है। रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया गांव निवासी अजीत कुमार ने लिखित रूप से दिये आवेदन में बताया है कि वह अपनी गर्भवती पत्नी 32 वर्षीया सीता देवी को लेकर 26 फरवरी को सदर अस्पताल प्रसव के लिए पहुंचे तो तीन पुरुष और एक महिला उनकी गाड़ी के समीप पहुंचे जिनमे से एक पुरुष जिसे साथ आये अन्य लोगों ने डॉक्टर बताया। उन्होंने मरीज को देखना शुरू किया और बताया कि मरी...