गुमला, जून 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला सदर अस्पताल में गुरुवार को एक गंभीर मरीज के इलाज के दौरान मरीज के अटेंडेंट द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब लोंगा निवासी 60 वर्षीय मरीज नसीमा खातून को गंभीर पेट दर्द की स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान मरीज की स्थिति गंभीर होने के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया। जब अटेंडेंट ने सीटी स्कैन की मांग की, तो बीएसटी में उसका उल्लेख न होने के कारण ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग छात्रा ने चिकित्सक से लिखवा कर पर्ची दी और उसमें मरीज के नाम की त्रुटि सुधारने के लिए काउंटर भेजा। इसी बीच अटेंडेंट बार-बार मरीज को बाहर ले जाने का प्रयास कर रहा था। सीटी स्कैन की पर्ची देने के क्रम में ही अटेंडेंट ने ऑन ड्यूटी नर्स से अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट ...