धनबाद, अप्रैल 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आरडीडी हजारीबाग डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन और सदर के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह को सदर अस्पताल में जल्द रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी), फेको विधि से मोतियाबिंद ऑपरेशन और स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) चालू करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को धनबाद आए डॉ सान्याल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में गए और वहां की व्यवस्था देखी। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के ओपीडी में रजिस्टर की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली और इसमें सुधार का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को यहां दंत रोग विभाग में जल्द आरसीटी शुरू करने, फेको विधि से मोतियाबिं...