लखीसराय, जनवरी 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच एएनसी शिविर में गर्भवती महिला को हाथों-हाथ दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था बंद हो चुकी है। जिसके कारण प्रसव पीड़िता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नियमानुसार एएनसी जांच शिविर में गर्भवती महिला को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक जांच एवं दवा उपलब्ध कराना है। मगर जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रहा है। ज्ञात हो कि जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थान के साथ सदर अस्पताल में हर माह 9, 15 और 21 तारीख को गर्भवती महिला के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान महिला को आयरन एवं कैल्शियम टैबलेट अनिवार्य व विशेष परिस्थिति में चिकित्सक परामर्श पर अन्य दवा उपलब्ध कराया जाता है। जबकि विभागीय उदासीन...