किशनगंज, मई 9 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में गर्भवती को छोड़ कर आम मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर इलाज के अलावा जांच के लिए सदर अस्पताल को पैथोलॉजी लैब, डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, डायलिसिस, आरटीपीसी आर जांच की सुविधाऐं उपलब्ध है लेकिन वही अल्ट्रासाउंड की सुविधा आम मरीजों को नहीं मिल रही है। लिहाजा, आर्थिक रूप से कमजोर गरीब मरीजों के लिए सदर अस्पताल में इलाज करवाने के बावजूद बाहर निजी अल्ट्रासोनोग्राफी से पैसा खर्च कर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। जो आम मरीजों को काफी भारी पड़ रहा है। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने से सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब हो कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा तो है लेकिन यह सुविधा सिर्फ गर्भवत...