लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले आम मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण इलाज के दौरान चिकित्सक परामर्श के बाद मरीज को सदर अस्पताल से बाहर निजी लैब में पैसे खर्च कर अल्ट्रासाउंड जांच करना पड़ रहा है। जहां मरीज को पैसे खर्च करने के बावजूद विशेषज्ञ चिकित्सक के बदले अनट्रेंड टेक्नीशियन से अल्ट्रासाउंड स्क्रीनिंग कराना पड़ रहा है। जिसका जांच रिपोर्ट कई बार सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सक ने गलत साबित भी किया है। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन तो उपलब्ध है। मगर जांच की सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अनिवार्यता के कारण सिर्फ गर्भवती महिला को ही वह भी एएनसी शिविर यानि प्रसव पूर्व गर्भवती महिला का स्वास्थ्य जांच के दौरान ही नि...