मधुबनी, जुलाई 6 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल सहित रहिका और कलुआही सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में गायब डॉक्टर और कर्मियों को जवाब तलब करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर वेतन भी बंद किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार शुक्रवार की रात करीब 11 बजे औचक निरीक्षण में सदर अस्पताल परिसर में बने मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे। वहां इमरजेंसी के नोडल पदाधिकारी डॉ. कुणाल शंकर खुद मौजूद थे। वहीं पहली मंजिल पर 24 घंटे संचालित आईसीयू में तैनात डॉ. अमेन्द्र कुमार अमर अपनी ड्यूटी से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले। इसके अलावे चाइल्ड वार्ड में प्रतिनियुक्त दो नर्स भी सेवा से अनुपस्थित मिलीं। सभी गैरहाजिर कर्मियों से 24 घंटे में जवाब मांग गया ह...